Big Blow for RCB. Wicketkeeper Parthiv patel will have to go back. Shakib al hasan, what a man, gets his first wicket. Parthiv wanted to play a sweep shot on a length ball of shakib, but missed the chance. PA Patel lbw b Shakib Al Hasan 20 (13b 4x4 0x6) SR: 153.84.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का पहला झटका. पार्थिव पटेल बने शाकिब अल हसन के शिकार. शाकिब की एक फुल लेंथ बॉल पर पार्थिव स्वीप शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन चूक गये. पटेल 20 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू पर शाकिब के शिकार बने. पिछले मैच में पार्थिव ने अर्धशतक जड़ा था, लेकिन इस बार बड़ी पारी खेलने में नाकामयाब रहे.